पोस्ट में ये जानकारी है -
Acknowledgement क्या होता है
Acknowledgement को हिंदी में अभिस्वीकृति कहते हैं। Acknowledgement नाम का एक पेज होता है जिसे किसी प्रोजेक्ट फाइल की शुरुआत में जोड़ा जाता है। इस पेज पर उस व्यक्ति विशेष को आभार लिखा जाता है जिन्होंने उस प्रोजेक्ट को बनाने में मदद की हो। आपके टीचर, माता-पिता, दोस्त अथवा अन्य कोई विशेष व्यक्ति जिसका उस प्रोजेक्ट में किसी प्रकार का विशेष योगदान हो, उन्हें मदद करने के लिए धन्यवाद दिया जाता है।
यहां मैं आपको Acknowledgement का एक हिंदी sample बताने वाला हूँ जिससे आपको इसे लिखने में अधिक मदद मिलेगी। परन्तु याद रखें यह केवल एक सैंपल है जो केवल आपकी मदद के लिए है।
Acknowledgement for project in Hindi
Acknowledgement बनाते समय निम्न बातों का ध्यान करें:
- जितना हो सके संक्षिप्त में ही लिखें।
- आभार व्यक्त करने के लिए अधिक विस्तार में न लिखें।
- ऐसे लोग जिन्होंने विशेष योगदान दिया है उन लोगों को आभार लिखें।
- आप पृष्ठ को सुन्दर और आकर्षक बना सकते हैं।
शेयर करें