12 राशियों के नाम और अक्षर

ज्योतिष में प्रत्येक व्यक्ति के नाम का बहुत महत्व होता है क्योंकि नाम के अनुसार व्यक्ति के व्यक्तित्व और राशिफल का पता चलता है प्रत्येक नाम किसी एक राशि से जुड़ा हुआ होता है। ज्योतिष के अनुसार राशियां कुल 12 प्रकार की होती हैं। यहाँ हम आपको सभी 12 राशियों से जुडी कुछ सामान्य जानकारी देंगे।

12 राशियों के नाम अक्षर

राशियों के नाम हिंदी और इंग्लिश में

हिंदी नाम  English Name चिन्ह
मेष Arise मेष
व्रषभ Taurus व्रषभ
मिथुन Gemini मिथुन
कर्क Cancer कर्क
सिंह Leo सिंह
कन्या Virgo कन्या
तुला Libra तुला
वृश्चिक Scorpio वृश्चिक
धनु Sagittarius धनु
मकर Capricornus मकर
कुम्भ Aquarius कुम्भ
मीन Pisces मीन

12 राशियों के अक्षर कौन-कौन से हैं

राशि अक्षर
मेष चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, आ
वृषभ ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो
मिथुन का, की, कू, घ, ड़, छ, के, को, ह
कर्क ही, हू, हे, हो, डा, डू, डी, डे, डो
सिंह मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे
कन्या ढो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो
तुला रा, री, रु, रे, रो, ता, ती, तू, ते
वृश्चिक तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू
धनु ये, यो, भा, भी, भू, धा, फ़ा, ढा, भे
मकर भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी
कुंभ गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा
मीन दी, दू, थ, ज्ञ, त्र, दे, दो, चा, ची