अगर आप सरकारी नौकरी के इक्छुक है तो यह पोस्ट आपके लिए ही है। संघ लोक सेवा आयोग ने 204 पदों पर भर्ती निकली है जिसके बारे में हम यहां जानकरी देने वाले है।
पोस्ट में ये जानकारी है -
यूपीएससी वैकेंसी 2020
संघ लोक सेवा आयोग ने 204 पदों के लिए योग्य उम्मीदवारों के आवेदन आमंत्रित किये है ये भर्तियां लाइव स्टॉक ऑफिसर, ग्रेड-3 सहायक प्रोफेसर और असिस्टेंट इंजीनियर के पदों के लिए होना है। UPSC ने इसके लिए अपनी official website पर भर्ती विज्ञापन जारी किया है।
पदों के नाम और संख्या:
पद का नाम | संख्या |
लाइवस्टोक ऑफिसर | 03 |
स्पेशलिस्ट ग्रेड-3, असिस्टेंट प्रोफेसर (एनेस्थिसियोलॉजी) | 62 |
स्पेशलिस्ट ग्रेड-3 असिस्टेंट प्रोफेसर (एपिडेमियोलॉजी) | 01 |
स्पेशलिस्ट ग्रेड-3 असिस्टेंट प्रोफेसर (जनरल सर्जरी) | 54 |
स्पेशलिस्ट ग्रेड-3 असिस्टेंट प्रोफेसर (माइक्रोबायोलॉजी और बैक्टीरियोलॉजी) | 15 |
स्पेशलिस्ट ग्रेड-3 असिस्टेंट प्रोफेसर (नेफ्रोलॉजी) | 12 |
स्पेशलिस्ट ग्रेड-3 असिस्टेंट प्रोफेसर (पैथोलॉजी) | 17 |
स्पेशलिस्ट ग्रेड -असिस्टेंट प्रोफेसर (पीडाइट्रीक नेफ्रोलॉजी) | 03 |
स्पेशलिस्ट ग्रेड-3 असिस्टेंट प्रोफेसर (फार्मोकोलॉजी) | 11 |
असिस्टेंट डायरेक्टर सेंसस ऑपरेशंस (टेक्निकल) | 25 |
असिस्टेंट इंजीनियर | 01 |
शैक्षणिक योग्यता:
लाइवस्टोक ऑफिसर के पद के लिए:
(i) पशु चिकित्सा विज्ञान और पशुपालन में स्नातक डिग्री
(ii) सम्बंधित क्षेत्र में तीन वर्ष का अनुभव
असिस्टेंट प्रोफेसर के पद के लिए:
(i) मान्यता प्राप्त संस्थान से एमबीबीएस की डिग्री
(ii) तीन वर्ष का शिक्षण का अनुभव
असिस्टेंट डायरेक्टर पद के लिए:
(i) मान्यता प्राप्त संस्थान से सांख्यकी/परिचालन अनुसंधान/गणित/वाणिज्य/अर्थशास्त्र/समाजशास्त्र/नृविज्ञान/जनसांख्यकी में मास्टर डिग्री
(ii) तीन वर्ष का अनुभव
असिस्टेंट इंजीनियर के पद के लिए:
(i) ड्रिलिंग/माइनिंग/मैकेनिकल/सिविल में इंजीनियरिंग की स्नातक डिग्री.
(ii) एक वर्ष का कार्य अनुभव
आयु सीमा:
लाइवस्टोक ऑफिसर | 35 वर्ष |
असिस्टेंट प्रोफेसर | 40 वर्ष |
असिस्टेंट डायरेक्टर | 35 वर्ष |
असिस्टेंट इंजीनियर | 35 वर्ष |
आवेदन की अंतिम तिथि:
योग्य एवं इक्छुक उम्मीदवार UPSC की official website पर जाकर अपना आवेदन दे सकते है। आवेदन की अंतिम तिथि 01 अक्टूबर 2020 है।
FAQ:
UPSC क्या है?
संघ लोक सेवा आयोग
कुल कितनी भर्तियां निकली हैं?
204
किस पद के लिए भर्ती निकली है?
असिस्टेंट प्रोफेसर, लाइवस्टोक ऑफिसर, असिस्टेंट डायरेक्टर, असिस्टेंट इंजीनियर
आवेदन की अंतिम तिथि क्या है?
01-10-2020