UAE का full form हिंदी में

इस आर्टिकल में हम यूएई के पूरा नाम जानेंगे और यूएई से जुड़ी कुछ जानकारी के बारे में जानेंगे। आपने UAE शब्द सुना जरूर होगा और अगर आप इसके बारे में नही जानते और जानना चाहते हो तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़िए।

यूएई का फुल फॉर्म क्या है ?

यूएई का फुल फॉर्म क्या होता है

UAE का का पूरा नाम United Arab Emirates है जिसको हिंदी में संयुक्त अरब अमीरात के नाम से जाना जाता है।

संयुक्त अरब अमीरात में कितने देश हैं?

अमीरात का अर्थ है रियासत क्योंकि यूएई में अब भी राजाओं का शासन चलता है यह सात रियासतों आबू धाबी, दुबई, उम्म अल कुवैन, फुजइराह, शारजाह, अजमान तथा रस अल खैमा से मिलकर बना है। यह सभी देश काफी अमीर देश है और यहाँ रहने वाले लोगों को शेख के नाम से जाना जाता है। इन देशों में ज्यादातर बाहर से लोग आकर बसे हुए हैं जो कि यहाँ पर काम करते हैं।

संयुक्त अरब अमीरात की राजधानी क्या है?

यूएई की राजधानी आबू धाबी है 

दुबई करेंसी नाम इन हिंदी

UAE की मुद्रा दिरहम है जो कि भारत के रुपये के मुकाबले काफी ज्यादा वैल्यू रखती है यूएई का एक दिरहम भारत के 20 रुपय के बराबर है। यह उन देशों के अमीर होने की वजह से है। इन देशों में दुबई एक पर्यटक स्थल भी बन चुका है जहाँ दुनिया के अलग अलग देशों से लोग घूमने के लिए आते हैं।

यूएई के देशों में लगभग वहाँ की 20% जनसंख्या भारतीयों की है जो वहाँ काम की तलाश में जाकर रह रहे हैं।