रिजल्ट की परसेंटेज कैसे निकालते हैं

जब भी हमारा कोई रिजल्ट आता है तो हर कोई बस एक ही बात पूछता है कि भाई तेरे कितने परसेंटेज हैं। क्या आपको परसेंटेज निकलना आता है? अगर आपको परसेंटेज फार्मूला नहीं पता तो इस पोस्ट को पूरा पढ़ें क्योंकि यहां मैं आपको बताऊंगा कि रिजल्ट की परसेंटेज कैसे निकालते हैं?

रिजल्ट की परसेंटेज कैसे निकालते हैं

हमारी रिजल्ट की मार्कशीट में सामान्यतः कुल प्राप्तांक दिए रहते हैं लेकिन उनका परसेंटेज नहीं बताया जाता और परसेंटेज जानने के लिए हमें कैलकुलेटर पर खुद से गणना करनी पड़ती है।

रिजल्ट का परसेंटेज निकलने के फार्मूला बहुत ही आसान है। तो चलिए अब मैं आपको रिजल्ट का परसेंटेज पता करने का तरीका बताता हूँ।

रिजल्ट का परसेंटेज निकलने का तरीका:

  • सबसे पहले अपने कुल  प्राप्तांक में 100 का गुणा करें।
  • अब इसमें परीक्षा के कुल अधिकतम अंक से भाग कर दें।
  • अब जो संख्या आपको प्राप्त होगी वही आपका परसेंटेज होगा।

किसी भी रिजल्ट का परसेंटेज अधिकतम 100 तक हो सकता है इससे ज्यादा नहीं। तो अगर आपका उत्तर 100 से ज्यादा आये तो इसका मतलब है कि आपने सही से फार्मूला उपयोग नहीं किया है।

उदाहरण:

मान लीजिये परीक्षा के अधिकतम अंक 600 हैं और आपको उसमे 480 अंक प्राप्त हुए हैं।

तो फॉर्मूला के अनुसार सबसे पहले 480 में 100 का गुणा करेंगे = 48000

अब इसमें कुल अधिकतम अंक 600 से भाग देंगे = 48000 ÷ 600

भाग देने पर 80 प्राप्त होगा इसका मतलब है कि आपको 80 परसेंटेज प्राप्त हुए हैं।


अगर जानकारी पसंद आयी हो तो इससे अपने दोस्तों से शेयर अवश्य करें।

अन्य पोस्ट: