Intermediate meaning in Hindi | इंटर का फुल फॉर्म

Inter या इंटर पास यह आपने सुना तो होगा और हो सकता है आप इसके बारे में जानते भी हो। लेकिन अगर आप इसके बारे में नहीं जानते तो आपका दिमाग यह सुन अक्सर confuse हो जाता होगा कि आखिर Inter क्या होता है, inter class meaning in hindi, inter full form शब्द किस लिये उपयोग किया जाता है। अगर आप इन सब सवालों के जवाब नही जानते तो आप इस पोस्ट को पढ़ने के बाद सब जान जाओगे।

intermediate meaning in hindi

Inter का हिंदी में क्या मतलब है?

Inter का फुल फॉर्म intermediate होता है और इसका हिंदी मतलब उच्चतर माध्यमिक होता है। जो 12th की परीक्षा का संचालन करते हैं उसे हम intermediate exam कहते है और 12th की परीक्षा को क्वालीफाई करने वाले को inter paas कहते है।

अब आप जान गए हो कि inter किसे कहते है तो आप भी 12th पास बोलने की जगह inter paas बता सकते हो।