Idea PUK code | सिम का लॉक कैसे तोड़े

दोस्तों क्या आपके पास idea का सिम कार्ड है अगर आपका जवाब है हाँ तो यह आर्टिकल आपके लिए बहुत फायदेमंद होने वाला है, क्योंकि आज हम आपको बताने वाले हैं कि आइडिया सिम का PUK CODE कैसे निकाला जाता है। इस ट्रिक को जानने के बाद कभी भी आपका सिम ब्लॉक होता है और puk कोड मांगता है तो आप बिना आइडिया आफिस जाए घर पर ही अपने सिम को अनब्लॉक कर सकते हो।

Idea PUK code

IDEA PUK Code कैसे निकालें

यदि आपका सिम लॉक हो चुका है और मोबाइल में सिम डाल कर फ़ोन चालू करने पर puk कोड भरने के लिए लिखा आ रहा है तो आपको परेशान होने की जरूरत नही क्योंकि आप नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो कर बहुत आसानी से आईडिया नंबर का पुक कोड निकाल सकते हो।

  • सबसे पहले अपने किसी दूसरे Idea नंबर से या अपने किसी दोस्त के आईडिया नंबर से 198 नंबर डायल करें।
  • इसके बाद आपको अपनी भाषा चुननी होगी
  • इसके बाद आपको विभिन्न प्रकार की जानकारी जानने के लिए कुछ बटन जैसे 1,2,3 या 4 दबाने के लिए बोला जाएगा, आप 1 दबाएं
  • उसके बाद आपको कस्टमर केअर से बात करने वाले ऑप्शन को सेलेक्ट करना होगा (ये ऑप्शन सामान्यतः 9 पे आता है)
  • कस्टमर केअर से अपने दूसरे नंबर के बारे में बता कर आप PUK code की मांग करें।
  • आपके ब्लॉक आइडिया नंबर की पूरी जानकारी आपसे ली जाएगी यह देखने के लिए की सिम आपका ही है।
  • यदि आप सब जबकारी सही बताते हैं तो आपके नंबर का PUK code आपको दे दिया जाएगा जिसे आप अपने ब्लॉक नंबर पर डाल कर उसे अनब्लॉक कर सकते हो।

इस तरह आप बिना कहीं जाए सिर्फ एक कॉल से अपने आइडिया नंबर का puk कोड निकाल सकते हो।

अगर गलत PUK डाल दें तो क्या होगा?

अगर आप 10 बार puk कोड गलत डाल दोगे तो आपकी सिम हमेशा के लिए ब्लॉक हो जाएगी और फिर आपको एक नई सिम लेने के अलावा कोई दूसरा रास्ता नहीं बचेगा।

अगर जानकारी पसंद आयी तो इसे शेयर जरूर करे।