वर्तमान समय में लगभग सभी लोगों को फ़ोटो खींचना और उसको अपने सोशल मीडिया पर डालना पसंद होता है, लोग अब DSLR से अधिक स्मार्टफोन का उपयोग करते है क्योंकि आजकल के स्मार्टफोन में ही बहुत अच्छी क्वालटी का कैमरा आता है ।
कई लोग फोटो को सोशल मीडिया पर अपलोड करने से पहले उसे अच्छी तरह से एडिट करते हैं और उसमे तरह तरह के इफेक्ट्स डालते हैं जिससे फोटो और भी ज्यादा बेहतर लगने लगता है और जब इस फोटो को फेसबुक या इंस्टाग्राम पर अपलोड किया जाता है तो बहुत सारी लाइक्स और कमैंट्स मिलती है।
क्या आप भी अपने फोटो को एडिट करके उसे आकर्षक बनाना चाहते हैं? इस पोस्ट में हम आपको 5 बेस्ट फ़ोटो एडिटिंग एप्प के बारे में बताने वाले हैं जिनकी मदद से आप अपने फोटो को सबसे बेहतर बना सकते हैं बिलकुल किसी प्रोफेशनल फोटोग्राफर की तरह
पोस्ट में ये जानकारी है -
बेस्ट फोटो एडिटर Apps
PicsArt
App Name | PicsArt |
Downloads | 500M+ |
Play store Rating | 4.3 star |
Size | 39 MB |
PicsArt एक popular photo editing app है, इस app की मदद से हम अपनी photo को बहुत अच्छे तरीके से edit कर सकते हैं। PicsArt में बहुत सारे फीचर्स आपको मिल जाएंगे इसको इस्तेमाल करना भी अधिक कठिन नहीं हैं।
PicsArt से आप अपनी फोटो को अलग अलग Filters के साथ edit कर सकते हैं, इसमें collage maker का फीचर भी है। यदि आप इसके प्रीमियम वर्शन का इस्तेमाल करते हैं तो आपको इसमें और भी अधिक टेक्स्ट स्टाइल और फीचर्स मिल जाएंगे। इस app के इतने अच्छे होने की वजह से ही प्लेस्टोर से इसको 500 मिलियन से भी अधिक लोगों ने इंस्टॉल किया है।
इसके कुछ खास फीचर्स और टूल्स इस प्रकार से है: इसमें आपको Crop करने के अलग अलग टूल मिल जाएंगे जिससे आप अपनी फ़ोटो को अपने हिसाब से crop कर सकते हो और इसके अलावा आपको इसमें text जोड़ने, फ़ोटो ऐड करने, फ्रेम लगाने और स्टीकर जोड़ने के बहुत सारे टूल मिल जाते हैं। इसमें बहुत अच्छे अच्छे फोटो इफेक्ट्स भी मौजूद हैं। आप इसमें ड्राइंग भी बना सकते हैं और वीडियो एडिट भी कर सकते हैं।
इसका एक खास फीचर यह भी है कि आप इसपर अपनी प्रोफाइल बना कर अपनी एडिट की गई फोटोज अपने दोस्तों को भी दिखा सकते हो।
Snapseed
App Name | Snapseed |
Downloads | 100M+ |
Play store Rating | 4.5 star |
Size | 22 MB |
Snapseed app भी एक बहुत अच्छा photo editing app है यह गूगल के द्वारा बनाया गया है और यह बिल्कुल Free app है, प्लेस्टोर पर इसको 100 मिलियन से ज्यादा डाउनलोड के साथ 4.5 स्टार रेटिंग मिली हुई है।
इस app में 29 टूल के साथ आपको बहुत सारे फ़िल्टर मिल जाते हैं जिनका उपयोग करना बहुत आसान है और जिससे आप अपनी फोटो को एडिट कर सकते हो। इसका Tune IMAGE टूल बहुत अच्छा है जो आपकी फ़ोटो की कमियां निकाल कर उसको ऑटोमेटिक एडिट कर देता है। इसके अलावा बाकी apps की तरह इसमें भी फ्रेम, क्रॉप, रोटेट, स्टीकर जैसे टूल्स आपको मिल जाते हैं और इसको आप प्लेस्टोर से बिल्कुल फ्री डाऊनलोड कर सकते हो।
फ़ोटो एडिट करने के बाद उसको आप शेयर कर सकते हो और फ़ोटो को गैलरी में भी सेव करने की अनुमति यह app देता है। इसमें एडिट की गई फ़ोटो की क्वालिटी में कमी नही आती और फ़ोटो बहुत आकर्षित बन जाती है।
Adobe Lightroom
App Name | Adobe Lightroom |
Downloads | 100M+ |
Play store Rating | 4.4 star |
Size | 75 MB |
Adobe Lightroom app सबसे बेस्ट फोटो एडिटर एप्प में से एक है, जिसके प्लेस्टोर पर 100 मिलियन से ज्यादा डाउनलोड है और इसको 4.4 की रेटिंग प्लेस्टोर पर मिली हुई है।
इस एप्प को इंस्टाल करने के बाद सबसे पहले आपको इसमें अपने किसी सोशल मीडिया एकाउंट जैसे फेसबुक या गूगल से sign in करना होता है उसके बाद आप इसमें अपने फोटो को add करके उसे edit कर सकते हो इस app का design बहुत अच्छा है।
इस एप्प में आपको फ़ोटो एडिटिंग के ट्यूटोरियल भी मिल जाते हैं जिसे देख कर आप फोटो को एडिट करने का तरीका जान सकते हो, इसके अलावा इसमें बाकी सभी बेस्ट एप्प की तरह सभी टूल्स शामिल हैं जो एक फोटो को प्रोफेसनल लुक देने के लिए इस्तेमाल होते हैं। इसमें आपको मल्टीपल फ़ोटो एडिटिंग का फीचर मिल जाता है, फोटोज को ऑर्गनाइज़ करना, कलर्स मिक्सर, कर्व्स जैसे कई सारे फीचर्स इसमें शामिल हैं।
यदि आप इस app का premium version इस्तेमाल करते हैं तो आपको इसमें और भी बहुत सारे featurs और tools मिल जाते हैं जिससे आप अपनी फोटो को और भी ज्यादा अच्छे से एडिट कर सकते हो।
PhotoLab
App Name | Photo Lab |
Downloads | 100M+ |
Play store Rating | 4.4 star |
Size | 51 MB |
Photo Lab सबसे बेस्ट फोटो एडिटर में से एक है इस एप्प को अब तक प्लेस्टोर से 100 मिलियन से भी ज्यादा लोगों के द्वारा डाऊनलोड किया जा चुका है और इसके साथ ही इसकी प्लेस्टोर पर रेटिंग 4.4 स्टार है।
Photo Lab app में आपको बहुत सारे टेम्पलेट मिल जाते हैं जिससे आप अपनी फोटो को बिना ज्यादा मेहनत किए सिर्फ एक क्लिक में एडिट करके तैयार कर सकते हैं, एक क्लिक में आपकी फ़ोटो पहले से तैयार टेम्पलेट में जोड़ कर यह app आपको दे देता है।
इसका एक कार्टून लुक फीचर भी है जो बहुत लोगों के द्वारा इस्तेमाल किया जाता है और बहुत लोग इस फीचर को पसंद कर रहे हैं, इस फीचर से आप अपनी फ़ोटो को कार्टून लुक दे सकते हो।
फोटोलेब एप्प में आपको बहुत से टेम्पलेट मिल जाते हैं जो कि बिल्कुल फ्री होते हैं, इसके अलावा कुछ प्रीमियम टेम्पलेट भी होते हैं जिसका इस्तेमाल करने के लिए आपको Photo Lab का VIP account बनाना पड़ेगा।
यदि आप भी बिना ज्यादा टाइम और मेहनत के एक बढ़िया फ़ोटो बनाना चाहते हैं तो आपको इस एप्प को एक बार जरूर इस्तेमाल करके देखना चाहिए।
PhotoDirector
App Name | PhotoDirector |
Downloads | 50M+ |
Play store Rating | 4.6 star |
Size | 116 MB |
PhotoDirector एक बेस्ट फोटो एडिटर app है इस एप्प से हम अपनी फोटो को बहुत अच्छे तरीके से एडिट कर सकते हैं और अपनी फोटो को और भी ज्यादा आकर्षित बना सकते हैं। फ़ोटोडायरेक्टर एप्प को अब तक प्लेस्टोर से 50 मिलियन से अधिक लोग इनस्टॉल कर चुके हैं और इसकी प्लेस्टोर पर रेटिंग 4.6 स्टार है जो कि इस एप्प के अच्छा होने का सबूत है।
फ़ोटो डायरेक्टर एप्प में फोटो को एडिट करने के लिए बहुत सारे फीचर्स मौजूद हैं। इसमें adjust फीचर से हम अपनी फोटो की ब्राइटनेस और कलर को बदल सकते हैं। इसके अलावा बहुत सारे इफेक्ट्स इसमें मौजूद हैं।
Photo Animation, Blur, Object cloning and removal, Magic Brush, Highlights and shadows जैसे कई स्पेशल फीचर इसको और अच्छा बनाते हैं जिससे आप अपनी फोटो को special effects दे सकते हो। इसको इस्तेमाल करना बहुत आसान है और इसे आप playstore से बिल्कुल free में install कर सकते हो।