अनार फ्रूट को इंग्लिश में क्या कहते है

जब भी कोई छोटा बच्चा स्कूल में हिंदी वर्णमाला का अध्ययन करता है तो इसमें सबसे पहला अक्षर “” से अनार ही होता है।

लेकिन अनार का इंग्लिश में नाम बहुत ही काम लोग जानते है, सोचने में बहुत ही अजीब लगता है लेकिन ये सही बात है हमारे आसपास रहने वाले बहुत से लोग अनार का इंग्लिश मीनिंग नहीं जानते, जबकि अन्य फल जैसे – आम, संतरा, सेब, केला आदि फलों के नाम लगभग सभी को पता होता है। यहां हम आपको अनार का इंग्लिश मीनिंग बताने वाले हैं।

अनार की इंग्लिश मीनिंग और स्पेलिंग क्या है

अनार की इंग्लिश मीनिंग

अनार को इंग्लिश में Pomegranate बोलते हैं

उच्चारण – पोमीग्रानेट 

अनार लाल रंग का एक फल होता है जिसके अंदर लाल रंग के छोटे-छोटे बहुत सारे दाने होते है जो अनार के रस से भरे हुए होते हैं। अनार बहुत ही लाभदायक फल है इसमें कार्बोहाइड्रेट, प्रोटीन, खनिज तथा अन्य विटामिन्स होते है जो मानव शरीर के लिए बहुत ही लाभदायक है।