दोस्तो आज के इस पोस्ट में हम जानेंगे कि CNG का पूरा नाम क्या है ? सीएनजी से क्या आशय है ? इसके मुख्य घटक कोनसे हैं और इसे कहाँ पर इस्तेमाल किया जाता है। इन सारे सवालों के बारे हम जानकारी देंगे।
पोस्ट में ये जानकारी है -
सीएनजी का पूरा नाम हिंदी में
CNG का पूरा नाम Compressed Natural Gas है जिसको हिंदी में संपीड़ित प्राकृतिक गैस के नाम से जाना जाता है।
सीएनजी गैस क्या है ?
इसके नाम में ही इसकी जानकारी आ जाती है, संपीड़ित प्राकृतिक गैस मतलब दबाब द्वारा संपीडित की गयी प्राकृतिक गैस
यह रंगहीन और गंधहीन गैस होती है इसे ज्यादातर गाड़ियों आदि में ईंधन के रूप में इस्तेमाल किया जाता है इससे पेट्रोल के मुकाबले प्रदूषण बहुत कम फैलता है जिसकी वजह से यह काफी फायदेमंद गैस भी है।
प्रदूषण कम फैलने की वजह से इस गैस को कई देशों में डीजल से अधिक महत्व दिया जाता है और इसका इस्तेमाल अधिक किया जाता है। भारत के भी कई शहरों में इस गैस को गाडियों में प्रयोग किया जा रहा है।
ये भी पढ़े : LPG क्या है
CNG का मुख्य घटक क्या है
सीएनजी का मुख्य घटक मीथेन है।
CNG के फायदे
CNG का पहला और सबसे बड़ा फायदा यह है कि इसके इस्तेमाल से प्रदूषण बहुत कम फैलता है। दूसरा यह की इसकी कीमत पेट्रोल डीजल से काफी कम है। इस के इस्तेमाल से प्रदूषण से होने वाले प्रकृति के नुकसान को काफी कम किया जा सकता है।