भारत की सबसे छोटी नदी कौन सी है

आज हम आपको बताएंगे कि भारत की सबसे छोटी नदी कहा पर स्थिति है और इस भारत की सबसे छोटी नदी की कितनी लंबाई है।

भारत की सबसे छोटी नदी कौन सी है

भारत के राजस्थान राज्य में पाई जाती है जिसकी लंबाई 45 किलोमीटर तक कि है इस नदी को अरवरी नदी के नाम से जाना जाता है, यह नदी राजस्थान के अलवर जिले से होकर बहती है। इस नदी को 60 साल तक सूखा रहने के बाद फिर से पुनर्जीवित किया गया, 1986 में इसको पुनर्जीवित करने का काम शुरू हुआ इस पर बहुत से छोटे छोटे बांध बनाये गए जिसमे सबसे अधिक 244 मीटर लम्बा और 7 मीटर चौड़ा था। आखिरकार जब बांधो की संख्या 300 से अधिक तक पहुंच गई तो नदी 1995 तक यह बहने लगी।

अठाहरवीं सदी में अरवरी नदी को प्रतापगढ़ नाले के नाम से जाना जाता था।