बीकॉम कोर्स क्या है | सब्जेक्ट लिस्ट | योग्यता

दोस्तों आज हम आपको B.Com के बारे में जानकारी देने वाले हैं। आप जब भी b.com करना चाहते हो या कोई आपको यह करने की सलाह देता है तो इसको लेकर आपके मन में बहुत से सवाल आते होंगे जैसे यह कितने साल का कोर्स है इसकी फीस क्या है और यह कौन से सब्जेक्ट से सबंधित है यह सभी सवाल आना भी जाएज़ है क्योंकि हमारी जिंदगी में वक़्त और पढ़ाई की बहुत अहमियत होती है तो आपके इन सब सवालों के जवाब इस आर्टिकल में है जिस में बी कॉम से जुड़ी जानकारी दी गयी है।

B.com कोर्स

B.com का फुल फॉर्म 

B.com का फुल फॉर्म Bachelor Of Commerce होता है। इसको हिंदी में वाणिज्य स्नातक कहा जाता है। यहाँ आप ने बी कॉम का फुल फॉर्म जान लिया आगे हम इस से जुड़ी अन्य जानकारी के बारे में देखते हैं।

B.com क्या होता है

बी कॉम एक स्नातक डिग्री है। यह तीन साल का कोर्स है जो कॉलेज डिग्री प्राप्त करने के लिए किया जाता है। यह Commerce Stream की डिग्री है जो कालेज से प्राप्त की जाती है। बी कॉम करने वाले तीन साल के इस कोर्स में एकाउंटिंग, मार्केटिंग, इकोनॉमिक etc विषयों के बारे में पढ़ते है। इसको करने के बाद आपको एकाउंटिंग और मार्केटिंग का बहुत ज्ञान हो जाता है जिसके बाद आप बुसिनेस कर सकते हो या किसी कंपनी, बैंक आदि में जॉब भी कर सकते हो।

B.com करने के लिए योग्यता

इस कोर्स को करने के लिए आपका दसवीं के बाद 12वी Commerce से पास होना जरूरी है। इसमे प्रवेश के लिए सरकारी कॉलेज में इसके लिए अंको को देख मेरिट तैयार कर प्रवेश मिलता है। अगर आप Arts से 12वी पास हो तो आप यह कोर्स नही कर सकते कॉमर्स से 12वी करने वाले ही इस कोर्स को करने के योग्य होते हैं।

B.com कोर्स की फीस

बी कॉम करने के लिए govt कॉलेज में फीस साल की लगभग 7 हजार से 10 हजार तक कि होती है वही अगर आप किसी प्राइवेट कॉलेज में करते हो तो वहाँ साल की 40 से 50 हजार तक फीस हो सकती है यह निर्भर करता है उस कॉलेज पर की कितनी फीस चार्ज करते हैं। सरकारी कॉलेज में आपकी मेरिट को देख कर आपकी एडमिशन की जाएगी अगर आपके 12वी के अंक अच्छे हैं तो आप सरकारी कॉलेज में एडमिशन के लिए आवेदन कर सकते हो।

बी कॉम सब्जेक्ट लिस्ट

अब आप बी कॉम के बारे में जान चुके हो तो अगर यह कोर्स करना चाहते हो तो आपको इसके सब्जेक्ट के बारे में भी जानकारी होनी चाहिए जिससे आप अपनी पसंद से सब्जेक्ट का चुनाव कर सके इसके सब्जेक्ट की सूची नीचे दी गयी है जिससे आप इसके सब्जेक्ट के बारे में देख सकते हो।

  • Accounting
  • Financial Accounting
  • Cost Accounting
  • Corporate Accounting
  • Economics
  • Management
  • Marketing Management
  • Finance Management
  • Business Law
  • Business Mathematics
  • Computer Fundamental

बीकॉम करने के बाद बैंकिंग सेक्टर, पोस्ट ऑफिस में नौकरी प्राप्त कर सकते हैं।
दोस्तो अब आप B.com के बारे में काफी कुछ जान चुके हो अगर आप का कोई और सवाल है बी कॉम को लेकर तो आप इसकी अधिक जानकारी अपने किसी नजदीकी कॉलेज से भी जाकर ले सकते हो जिस कॉलेज में यह कोर्स कराया जाता है