पोस्ट में ये जानकारी है -
गणतंत्र दिवस पर शायरी
जिन्होंने देश के लिए जान लुटा दी
ऐसे वीर भारत में ही मिलते हैं
उन वीरो को कभी ना भुलाना
जिनकी वजह से हम आजाद रहते हैं
वो सच्चे देशभक्त थे जिन्होंने
अंग्रेजों के हाथों से देश छुड़ाया था
अपना खून बहाकर योद्धाओं ने
इस देश को आज़ाद कराया था
दाग गुलामी का हटाना ज़रूरी था
देश को आज़ाद कराना जरूरी था
हम किसी के गुलाम नहीं रह सकते
इसलिए अंग्रेजों को भगाना ज़रूरी था
जिन्होंने जान दी अपनी देश खातिर
उनको कभी भुला मत देना
बहुत कुर्बानियां देकर मिली है आज़ादी
इसे व्यर्थ ही गवां मत देना
जो मिटा देते हैं सांसे देश के लिए
लोगों के दिल में उनका नाम आता है
कितने किस्तम वाले होते हैं वो लोग
जिनका खून देश के काम आता है
तेरा मेरा करना छोड़ दो,
धर्म के नाम पर लड़ना छोड़ दो
यह देश है भारत के हर नागरिक का
इस देश को बाँटना छोड़ दो
गणतंत्र दिवस पर शुभकामना संदेश
चुम कर लगा लिया फांसी को सीने से
आज़ादी की लड़ाई में ऐसे वीरो का भी नाम आता है
जिन्होंने खा ली गोलियां सीने पर देश की खातिर
उनकी तस्वीरों के आगे हमारा सिर झुक जाता है
शहीद भगत सिंह जैसे वीरों ने
अपना जीवन देश के नाम लगाया था
ऐसे बहुत से अमर शहीद है भारत में
जिन्होंने आज़ादी के लिए खून बहाया था
छोड़ दो आपस में लड़ना यारो
इस देश को दुश्मनों से बचा लो
देश की बातें बाहर ना जाने दो
जो मसले है आपस में बैठ कर सुलझा लो
26 जनवरी को गणतंत्र दिवस मनाएंगे
सब धर्मों के लोग मिलजर तिरंगा लहरायेंगे
इस गणतंत्र दिवस प्रण लो सब मिलकर
ज़रूरत पड़ने पर देश के लिए कुर्बान हो जाएंगे
26 जनवरी पर शायरी 2021
वतन को गैर हाथों में कोई छोड़ ना जाए
धर्मों के नाम पर हमें कोई तोड़ ना जाए
आँखें और दिमाग खुला रखना यारो
देश को कोई गुलामी के रास्ते मोड़ ना जाए
एक साल बाद फिर से 26 जनवरी आयी है
इस दिन ने हमें शहीदों की याद दिलाई है
चलो करते हैं उन शहीदों को सलाम मिलकर
जिन्होंने खून बहाकर हमें आज़ादी दिलाई है
उन वीरों ने देश में क्रांति फैलाई थी
लोगों के दिलों में आज़ादी की आग लगायी थी
खुद शहीद होकर उन्होंने सब को आजाद कराया था
गुलामी की जंज़ीरों को तोड़कर दिखाया था
देश के लिए क़ुर्बान होकर इतिहास बना गए
अपना नाम आज़ादी के पन्नों पर लिखा गए
जिसने भी पढ़ा भारत की आज़ादी का इतिहास
वो अमर शहीद उसके दिल में जगह बना गए
देश के लिए काम करते जाओ
देश का नाम इतिहास में जड़ते जाओ
सब रहो मिलकर दिल के दरवाजे खोलो
सब एक साथ मिलकर वंदे मातरम बोलो