स्कलों, अस्पतालों, संस्थानों एवं अन्य कई जगहों पर आग बुझाने की पर्याप्त व्यवस्था होना बहुत आवश्यक होता है। आपने कई जगहों पर आग बुझाने वाला यन्त्र देखा होगा। क्या आपको पता है कि आग बुझाने वाले सिलेंडर को क्या कहते हैं ? आग बुझाने वाली गैस कौनसी है ?
पोस्ट में ये जानकारी है -
आग बुझाने के यंत्र के नाम क्या है?
आग बुझाने वाले यन्त्र को अग्निशमन यन्त्र कहते हैं यानि अग्नि (आग) का शमन (शांति) करने वाला यन्त्र
अग्निशामक यंत्र को इंग्लिश में Fire Extinguisher कहते है
आग बुझाने वाली गैस का नाम क्या है?
आग बुझाने वाले यन्त्र में कार्बन डाइऑक्साइड गैस होती है।